अग्रवाल समाज के मांगों को पूर्ण करने का दिया आश्वाशन।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा का कंप्लीट विकास करना मेरा उद्वेश्य – हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल।
चिरमिरी – बड़ा बाजार में नव निर्मित अग्रसेन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित अग्रवाल समाज को संबोधित कर चिरमिरी के चहुमुखी विकास होने का विश्वास दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे एक बार फिर विधायक बनाया है और विष्णु देव सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा दिया है। अपने विधानसभा के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे प्रदेश का जिम्मा है और इसलिए मैं पूरी ईमानदारी के साथ 18 – 18 घंटे काम कर रहा हु ताकि क्षेत्र और प्रदेश का विकास हो सके। उन्होंने आगे कहा कि मैं चिरमिरी में पढ़ा हु इसलिए चिरमिरी के हालात को बेहद नजदीक से समझता हूँ। महापौर कंचन जायसवाल के बातों का जवाब देते हुए कहा कि विष्णुदेव की सरकार दलगत राजनीति से हटकर विकास को लेकर चल रही है इसलिए नगर निगम चिरमिरी के विभिन्न वार्डों के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति हुई है। श्री जायसवाल ने अपने उद्बोधन में एक बार फिर 07 माह में स्वीकृत किए कामों को जनता के सामने रखने का काम किया। उन्होंने कहा कि चिरमिरी के स्थायित्व को लेकर मै चिंतित हुं, चिरमिरी एजुकेशन हब बन सके इस पर काम हो चुका है और आगे भी होता रहेगा। श्री जायसवाल ने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के दिमाग में उपज रहे सुझावों को देने की अपील रखी। आपको बता दे कि नवीन अग्रसेन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया इसके बाद अग्रसेन भगवान की प्रतिमा में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष, निगम आयुक्त, तहसीलदार चिरमिरी सहित अग्रवाल समाज की महिला मंडल, अग्रवाल समाज के सदस्य और पुलिस बल मौजूद रहा।
उद्बोधन में मुख्य रूप से ये रहे शामिल –
1 नवीन रेल लाइन से चिरमिरी के स्थायित्व को मिलेगा बल, अंबिकापुर से गुजरने वाली सभी रेल प्रस्तावित नवीन स्टेशन चिरमिरी होकर गुजरेगी।
2 एक माह के भीतर तात्कालिक व्यवस्था के तौर पर चिरमिरी csc से जिला अस्पताल होगा संचालित।
3 अमृत जल मिशन योजना से 50 सालों तक पेयजल की समस्या से मिलेगा छुटकारा।
4 निगम आयुक्त से आडिटोरियम के लिए 06 करोड़ के प्रस्ताव बनाकर देने मंत्री का आदेश।