मनेंद्रगढ़/19 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.राहुल वेंकट ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्राप्त होने वाले केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बल हेतु रूकने वाले स्थानों पर बुनियादी सुविधा की जांच करते हुए जहा पर कमिया है, उसे समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इसके लिए उन्होंने जनकपुर में सामुदायिक भवन, आई.टी.आई भवन, ग्राम पंचायत भवन, वन धन विकास केन्द्र केल्हारी, अम्बेडकर भवन, सांस्कृतिक भवन लेदरी, नया सांस्कृतिक भवन झगराखाण्ड, परसगढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में भवन, कार्यालय, गोदाम, पोस्ट आॅफिस, पुलिस बैरक 18 वीं वाहिनी मनेंद्रगढ़, विशाहुदा महंत सांस्कृतिक भवन, 100 बिस्तर कन्या छात्रावास विवेकानन्द काॅलेज, नगर सेना कार्यालय कैम्प, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, एफ.सी.आई. गोदाम चैनपुर, डीपीआरसी जिला पंचायत संसाधन केन्द्र अमृतधारा, मंगल भवन पोंडी, आई.टी.आई पोंडी, सामुदायिक भवन, वन धन विकास केन्द्र, समरसता भवन जनपद पंचायत खड़गवां, आई.टी.आई. रतनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र यू.एच. डब्ल्यू गोदरीपारा, के.वी. पटेल भवन चिरमिरी, सामुदायिक भवन छोटी बाजार तथा विवेकानन्द भवन गोदरीपारा चिरमिरी को सुरक्षाबलों के रूकने के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार जनकपुर, बहरासी तथा कुवांरपुर में जगह चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो को इन स्थानों पर टाॅयलेट, बाथरूम, बिजली, लाईट मरम्मत, बिजली वायर मरम्मत, पानी कनेक्शन, पंखा एवं लाईट आवश्यकतानुसार सुधार कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों की जानकारी एवं एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराना, बीएलओ की नियुक्ति, मतदान दिवस के दिन एनएसएस, एनसीसी व अन्य वॉलंटियर की नियुक्ति, विशेष मतदान केंद्र तैयार करना, ग्रीष्म कालीन समय होने के कारण पानी एवं छाया की व्यवस्था, वेबकास्टिंग, जहां नेटवर्क नहीं है वह रनर की पहचान कर कार्य योजना पूर्ण करना, माइक्रो आब्जर्वर हेतु आवश्यक व्यवस्था, मतदान दलों का आकलन, रवानगी, वापसी, मतदान दलों का प्रशिक्षण, निर्वाचन गतिविधियों का प्रचार प्रसार और स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने खनिज न्यास संस्थान से प्राप्त राशि को विभिन्न विभागों को वापस करने के निर्देश दिये। इसमें पीएचई, विद्युत विभाग, नगर पंचायत झगराखाण्ड, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ शामिल है। इसके पश्चात् कलेक्टर ने नगर पालिका मनेंद्रगढ़, पीडब्ल्यडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा विभाग सहित सीएसआर मद से कार्य करने वाले अन्य विभागों को सीएसआर में रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेकर, एसडीएम लिंगराज सिदार, जिला चिकित्सा अधिकारी सुरेश तिवारी, नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आंचला, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, खाद्य अधिकारी संजय कुमार ठाकुर, ईई पीडब्ल्यूडी एस.के. सतपती, जिला कोषालय अधिकारी, सर्व तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।