माइक्रो आर्ब्जवरों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न


मनेंद्रगढ़/15 अप्रैल 2024/ 
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसर चुनाव में कार्य के सफल संचालन के लिए आज माइक्रो आर्ब्जवरों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आहूत की गयी।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश कुरचानिया, श्री कांत लांजवाल तथा संजय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि समस्त माइक्रो आर्ब्जवर भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रो के समस्त गतिविधियों का सूक्ष्म पर्यवेक्षण करेंगे। आर्ब्जवर जिला निर्वाचन के द्वारा नियुक्त जरूर किये जाते है, परन्तु वे सीधे और केवल पर्यवेक्षक के अधीन काम करते हैं और उन्हें ही रिर्पोट करते है। वे खुद को आवंटित मतदान केंद्र की प्रत्येक कार्यवाही पर नज़र रखते है और निर्धारित प्रारूप में इनका उल्लेख करते हुए अपने पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करेंगे। उन्हें सामग्री वितरण केंद्र पर अपना प्रतिवेदन पर्यवेक्षक को सौपना चाहिए। यदि माईक्रो आर्ब्जवर को एक ही स्थान पर एक से अधिक मतदान केंद्र आवंटित हों तो उन्हें बारी बारी से सभी मतदान केन्द्रों पर घूमते रहना चाहिए और नज़र रखनी चाहिए। माइक्रो आर्ब्जवर को मॉक पोल का संचालन, मतदान प्रारंभ और बंद होने का समय, मतदाताओं के मतदान केंद्र में आने और जाने की व्यवस्था, मतदाता रजिस्टर की प्रविष्ठियां, मतदाताओं के पहचन की व्यवस्था, एएसडी की सूची, मतदाताओं द्वारा गोपनीयता का अनुपालन, मतदान अभिकर्ताओं की गतिविधियां, वे कुछ अवांछित न कर रहें हो, मतदान अभिकर्ताओं की शिकायते, यदि वे करते है। माइक्रो आर्ब्जवर को पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करनी होती है इसलिए उन्हें इस प्रक्रिया की गहरी जानकारी होना आवश्यक है। मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी, ईवीएम की कार्य प्रणाली की जानकारी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *