श्रमिक दिवस पर जिले के लाखों लोगों ने मतदान देने लिया शपथ


मनेंद्रगढ़/01 मई 2024/ 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में आज 01 मई 2024 अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिले के लाखों लोगों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता के लिए शपथ लिया। श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा मेें कार्यरत श्रमिकों ने अपने कार्यस्थल पर शपथ लिया वही महिला बाल एवं विकास विभाग ने उत्कृष्ठ श्रमिकों को श्रीफल व कुमकुम टिका लगाकर मतदाताओं का स्वागत किया। स्वास्थय विभाग के सफाई कमचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कृषि विभाग के द्वारा ग्राम सिंघत, मंगोरा, मनवारी, डगौरा, जरौंधा, तोलगा, दुगला, केल्हारी, अक्तवार, जोलगी, भरतपुर, कछौड़, चौघड़ा, लालपुर, नगरीय प्रशासन खोंगापानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र भरतपुर, श्रम विभाग द्वारा चावड़ी हजारी होटल, शिवपुर, कदरेवा, छोटेकलुआ, कलेक्ट्रेट परिसर, कोटया, उद्यान विभाग द्वारा चिरमिरी में, कलुआ, नवीन कृषि केंद्र पोड़ी, स्वास्थ्य विभाग परसगढ़ी, आमाडांड, पीपरबहरा, पिपरीया, बेलबहरा, पहाड़वाही, उजियारपुर, मुकुंदपुर, नगर निगम चिरमिरी, एसपीएम मल्टी स्पेशल हास्पिटल मनेंद्रगढ़, बौरीडांड, सहकारी समिति घुटरा, जनपद पंचायत कंजिया, कोटाडोल, महाई, नागपुर, कौडीमार, पटमा, झगराखाड़, बडी बाजार चिरमिरी, बैंक ऑफ इंडिया, सीटी बैंक एसबीआई मनेंद्रगढ़, पीएनबी बैंक मनेंद्रगढ़, पंचायत विभाग, श्रम विभाग, हस्तिनापुर सहित अनेक स्थानों पर आज लाखों लोगों ने लोकसभा निर्वाचन में अपना मताधिकार का शत्-प्रतिशत योगदान देने हेतु शतथ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *