मनेंद्रगढ़/02 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में जिला स्वीप समिति द्वारा 1 मई 2024 को एक लाख मतदान शपथ का संकल्प लिया था। जिसे पूरा करने के लिए आज पूरे दिन जिले के समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने निर्वाचन संबंधी कार्यांे के बीच अपना 100 प्रतिशत सहभागिता देते हुए “1 मई एक लाख मतदान शपथ“ के अभियान को पूरा करने में सहयोग प्रदान किया। जिससे मतदाताओं के बीच निश्चित ही 7 मई 2024 को मतदान के प्रति जनजागरूकता का माहौल तैयार हुआ है। आज जिले के सभी ग्रामों में मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों द्वारा शपथ लिया गया। इसी कड़ी में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के नवविवाहिताओं को मतदान शपथ दिलाकर नव मतदाताओं का सम्मान किया गया। इसी के साथ कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, उचित मूल्य दुकानों, सहकारी समितियों, बैंकों, उद्योगों, खदानों, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, दुकानों, चौक चौराहों, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स आदि में मतदान शपथ का आयोजन किया गया। मतदान शपथ अभियान में महिला समूहों, स्वच्छग्रही दीदियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समाचार क्रमांक/187/लोकेश/फोटो/01 व 02