रायपुर। देश में आज लोकसभा चुनाव के अंतर्गत अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल सात चरणों में हुए चुनावों में देश की 542 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं। जिसके नतीजे आगामी 4 जून को आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों संग चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटें जीतने और फिर एक बार मोदी सरकार बनने का दावा किया है। सीएम साय 400 पार के लक्ष्य को अचीव करने के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
श्री साय ने कहा कि – मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा छत्तीसगढ़ के अलावा और दूसरे प्रदेशों में जाना हुआ है। मैं ओडिशा, झारखंड, मध्यप्रदेश भी गया। सभी जगह भाजपा के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण है। सभी लोग तीसरी बार आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में हम लोग सभी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर दे रहे हैं। हमारी पार्टी और एनडीए गठबंधन का “अब की बार चार सौ पार” का जो नारा है, इसको हम निश्चित रूप से अचीव करेंगे।
गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। सभी सीटों के परिणाम 4 जून को जारी होंगे।