बरगवां अमलाई। मध्य प्रदेश के संपूर्ण थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन एवं जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के लिए पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें चचाई थाने में भी पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 05 बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई इन पांच बिंदुओं में निवास क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण पर चर्चा एवं समाधान, जनता की पुलिस से अपेक्षा पर चर्चा एवं समाधान, सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं निराकरण का रोड मैप, जनता से सुरक्षा संबंधी सुझाव एवं पुलिस की कर प्रणाली से जनता को अवगत कराना आज शामिल रहे। पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने पुलिस कार्यप्रणाली से जनता को अवगत कराया ,सुरक्षा संबंधी कार्यों से जनता को रूबरू कराते हुए उपस्थित जनों से सुरक्षा संबंधी सुझाव मांगे जिसमें उपस्थित जनों में जितेंद्र सिंह ,डॉ राज तिवारी, वेदक पटेल ,राजीव रावत ,प्रदीप मिश्रा, प्रवीण सिंह बघेल आदि अपने सुझाव दिए। सुझाव में प्रमुख थाना क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ाने की मांग की गई और युवाओं को मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्यों से रोकथाम के लिए उनके अवैध विक्रय पर रोक लगाने की मांग की गई। समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि चचाई थाना का व्यवहार जनता के प्रति हमेशा से मित्रता पूर्ण एवं सहयोगात्मक रहा है। इस अवसर पर नरेंद्र बग्गा, रामपाल सिंह लहरु, सरपंच अनिल रौतेल, अविरल गौतम, विजय तिवारी, रमेश यादव, दीपक तिवारी, अनिल मिश्रा के अलावा चचाई थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Related Posts
निशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 4 मार्च को।
अनूपपुर।नगर परिषद बरगवा अमलाई के कार्यालय परिसर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता…
स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन की हुई शुरुआत।
बरगवांअमलाई।आज दिनांक 16/03/24 क़ो समय 12:35 दोपहर क़ो सामु स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी जिला शहडोल मैं आज एक्स रे मशीन का…
भोपाल की जानी मानी फेमस मॉडल अमिशु चौकसे (सलोनी)ने दिखाया मॉडलिंग में अपना जलवा, हुई सम्मानित
शहडोल/अनूपपुर । शहडोल अमलाई के रहने वाले राजमणि राय की बहु सलोनी हुई पैनासोनिक लुमिक्स भोपाल में सम्मानित पैनासोनिक लूमेक्स…