रायपुर – आज रात्रि नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश्वर रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री सन्दीप वर्मा, उप अभियंता श्री संस्कार शर्मा, श्री टिकेन्द्र चंद्राकर, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू, श्री दिलीप भारती एवं अन्य सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में सफाई में बाधा बने जीई रोड के आजाद चौक पुलिस थाना के समीप विप्र भवन शापिंग काम्प्लेक्स के सामने लगभग 8 दुकानों के बाहर नाली पर कब्जा जमाकर निर्मित अवैध बड़े लगभग 8 पाटों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर सफाई की बाधा हटाकर तत्काल नाली सफाई करवाने का कार्य जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करवाया गया.4 दुकानों के सामने निर्मित सेटबेक को हटाया गया. नगर निगम जोन 5 द्वारा दुकानदारों पर लगभग 30 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया.
निगम जोन 5 ने आजाद चौक थाना के नाली पर निर्मित लगभग 8 अवैध और बड़े पाटों को तोड़ा , लगभग 30 हजार 500 रूपये जुर्माना किया
