प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ किया

मधुबनी/ नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में किए गए हमलों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखने और प्रार्थना करने की अपील की।

बिहार के मधुबनी ज़िले की लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्य समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में बिहार की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों, स्थानीय नागरिकों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली।

इस विशाल सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि “‘विकसित भारत’ की कल्पना तब तक अधूरी है जब तक उसके गांव और पंचायतें पूरी तरह विकसित न हो जाएं”।

केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने अपने संबोधन में पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पंचायती राज प्रणाली को सशक्त और आधुनिक बनाने हेतु उठाए गए ऐतिहासिक कदमों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि में सात गुना वृद्धि हुई है, जिससे पंचायतें पहले की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी, आत्मनिर्भर और उत्तरदायी बनी हैं।

उन्होंने बताया कि आज पंचायती राज मंत्रालय द्वारा e-GramSwaraj जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान जैसी अत्याधुनिक सेवाओं की शुरुआत ने ग्रामीण जीवन को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाया है। पंचायती शासन व्यवस्था को अधिक सक्षम और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों को अब भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

महिला जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उनके नेतृत्व एवं प्रशासनिक क्षमताओं को भी मजबूती प्रदान की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत से देश को संबोधित किया जाना इस बात का प्रतीक है कि ग्राम स्वराज की भावना को आज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में स्थान प्राप्त है। उन्होंने लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन को पंचायतों की प्रतिष्ठा और उनकी भूमिका में आए परिवर्तन का जीवंत प्रमाण बताया।

श्री सिंह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की सभी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि आज की सशक्त, समावेशी और प्रगतिशील पंचायतें विकसित भारत की आधारशिला बन चुकी हैं और यह परिवर्तन अब स्पष्ट रूप से ज़मीनी स्तर पर परिलक्षित हो रहा है।

The post प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ किया appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *