WorldLiverDay : प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से संयमित खान-पान अपनाने और मोटापे से लड़ने का आग्रह किया

WorldLiverDay :

Photo: PIB

नई दिल्ली : WorldLiverDay के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों से संयमित खान-पान की आदतें अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। छोटे लेकिन प्रभावी बदलावों के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तेल का सेवन कम करने जैसे उपाय समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री नड्डा द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा:

“WorldLiverDay को संयमित खान-पान और स्वस्थ जीवन जीने के आह्वान के साथ मनाने का सराहनीय प्रयास। तेल का सेवन कम करने जैसे छोटे उपाय बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एक स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत का निर्माण करें। #StopObesity”

The post WorldLiverDay : प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से संयमित खान-पान अपनाने और मोटापे से लड़ने का आग्रह किया appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *