बृजधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत

रायपुर। श्री छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज द्वारा आयोजित बृजधाम यात्रा का रायपुर वापिस पहुंचने पर बैंड – बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

समाज के अध्यक्ष श्री कौशिक कट्टा ने बताया कि रायपुर सहित राजनांदगांव, हैदराबाद, नागपुर आदि शहरों के कुल 111 श्रद्धालु शामिल हुए। 22 अप्रैल को प्रारंभ हुई इस यात्रा में यमुना महारानी का करीब 15 नावों में बैठकर 111 चुनरियों से पूजन एवं मनोरथ श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त मथुरा, वृन्दावन, बरसाना के गोकुल मंदिर, महाप्रभु जी बैठक, रमण रेती, चौरासी खंभा मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, कृष्ण जन्म स्थान, राधारानी मंदिर, दानघाटी, जतिपुरा मुखारविंद मंदिर, मानसी गंगा आदि मंदिरों के दर्शन करते हुए 27 अप्रैल को यात्रा समाप्त हुई।

इस यात्रा में रेखा रायचुरा, डॉ. मृणालिका ओझा, प्रेरणा भट्ट, हितेश रायचुरा, कमलेश नथवानी, मनीष सोनी, राजेश जोबनपुत्रा, दिव्या राजेंद्र फौजदार, भावना कट्टा, शिवांगी पोमल, हर्षा राजेश शाह, ज्योति हितेश परमार सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

The post बृजधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *