बेमेतरा 01 मई 2025 : बेमेतरा जिले की रहने वाली श्रीमती प्रिया खिलवाड़े के जीवन में 30 अप्रैल 2025 का दिन एक नई रोशनी लेकर आया। जब उनके मोबाइल पर घंटी बजी और दूसरी ओर से जिला खाद्य अधिकारी की आवाज आई, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अधिकारी ने बताया कि परीक्षण उपरांत उनका राशन कार्ड बन चुका है और अगले दिन सहसपुर में आयोजित सुशासन तिहार-2025 के आवेदन निराकरण समीक्षा के दौरान यह कार्ड उन्हें सौंपा जाएगा।
प्रिया की शादी को एक साल हो चुका था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया था। इस कारण उन्हें मायके से राशन लाकर अपने गृहस्थ जीवन को चलाना पड़ रहा था। यह स्थिति उनके लिए न केवल असुविधाजनक थी, बल्कि आत्मनिर्भरता में भी बाधक बनी हुई थी।
सुशासन तिहार 2025 ने उनके जीवन में उम्मीद की किरण जगाई। उन्होंने समाधान पेटी में अपनी समस्या दर्ज कराई। जिला खाद्य अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए आवेदन की जाँच कराई और उचित परीक्षण के बाद प्रिया का राशन कार्ड बना दिया।
अब प्रिया नवकेशा ग्राम में ही अपना राशन आसानी से प्राप्त कर सकेंगी। यह न सिर्फ उनकी घरेलू जिम्मेदारियों को सहज बनाएगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। प्रिया की कहानी इस बात का उदाहरण है कि यदि शासन-प्रशासन संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करे, तो आम जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन संभव है। सुशासन तिहार-2025 ने प्रिया के जीवन में खुशहाली की नई शुरुआत की है।
The post प्रिया की मुस्कान: सुशासन तिहार की सौगात appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.