ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को कांग्रेस ने समर्थन दिया

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक कर समर्थन दिया

सैनिकों को पूरा समर्थन, उन्हें हमारा प्रेम, आभार और शुभकामनाएं- राहुल गांधी

Photo : INC ( File Photo )

नई दिल्ली, 07 मई ; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने कार्यसमिति की आपात बैठक कर अपना पूर्ण समर्थन दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाद्रा, जयराम रमेश समेत कांग्रेस कार्यसमिति के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत की गई निर्णायक व साहसिक कार्रवाई को पार्टी का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस को भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर साहसिक व निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साफ तौर पर सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत की राष्ट्रीय नीति स्पष्ट व अडिग है। उन्होंने कहा कि हमारे महान देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तर पर एकजुटता की सर्वाधिक जरूरत है।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय सैनिकों को देश की रक्षा, एकता और आजादी को महफूज रखने के लिए पूरा समर्थन दे रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन सभी बातों पर चर्चा हुई, जिस पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया।

वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सेना के जवानों को अपनी शुभकामनाएं और स्नेह व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस कार्यसमिति सशस्त्र बलों को अपना पूरा समर्थन देती है।

The post ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई को कांग्रेस ने समर्थन दिया appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *