रायपुर। शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार कार्यक्रम से करते हैं। मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5.45 बजे तक अपने निवास में सुशासन तिहार के तहत निरीक्षण, समाधान शिविरों की जानकारी के अलावा इसके क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 6 से 7 बजे तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचेंगे, जहां नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
