वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन प्रस्ताव सभा में शामिल हुए विधायक सुनील सोनी

रायपुर। 28.04.25 रायपुर दक्षिण के विषयक और पूर्व सांसद सुनील सोनी रायपुर के वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में आयोजित “एक देश एक चुनाव” के समर्थन प्रस्ताव सभा में शामिल हुए।

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद रायपुर ईकाई एवं सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छ0ग0 ईकाई के तत्वाधान में वन वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित इस समर्थन प्रस्ताव सभा में मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीष श्री अग्रलाल जोषी ने वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव रखा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी समेत बड़ी संख्या में आयोजन में उपस्थितजनों ने प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर कर दोनों हाथ उठाकर वन एक देश एक चुनाव समर्थन किया।

संगोष्ठी के मुख्यवक्ता श्री जोषी ने उपस्थितजनों को प्रस्ताव पढ़कर सुनाया और अपने विचार रखे।
आयोजन के मुझे अतिथि रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि एक देश एक चुनाव होने से आमजनों को मतदान में सहूलियत होगी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की यह सोच राष्ट्रहित में है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल में विगत वर्षों में देश की संसद में अनेक ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं जिनसे प्रगतिशील परिवर्तन देखने को मिला है और हम लगातार विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ रहे हैं।

एक देश एक चुनाव का निर्णय भी निश्चित ही राष्ट्रहित में साबित होगा और इससे न केवल देश को आर्थिक लाभ होगा बल्कि सरकारों और जनप्रतिनिधियों को भी जनता की सेवा करने का अधिक समय मिलेगा जो बार-बार चुनाव होने से बाधित होता है।
मैं आप सभी को बधाई देते हुए इस मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

संगोष्ठी को भाजपा जिला अध्यक्ष रमेष सिंह ठाकुर, भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेष संयोजक जेपी चंद्रवंषी, ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेषनाथ पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीष श्री अग्रलाल जोषी द्वारा रखे गये प्रस्ताव का अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद रायपुर ईकाई एवं सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छ0ग0 ईकाई सहित सभी उपस्थितजनों ने समर्थन किया, पारित प्रस्ताव को महामहिम राष्ट्रपति महोदयजी को प्रेषित किया जावेगा।

इस अवसर पर सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छ0ग0 ईकाई के प्रदेष अध्यक्ष ललित जैसिंघ, अधिवक्तागण रूपेन्द्र दुबे, सतीष गुप्ता,सुनील कुकरेजा ,धनेश मटलानी चंदर देवानी रितेश वाधवा तेजकुमार बजाज नितिन कृष्णानी वर्षा जैन, पूजा मोहिते, जगदीष अग्रवाल, रष्मि रानी, सुचित्रा वर्धन, हेमलता सिंह, स्मिता देषपपाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन सिंघल, सचिन मेघानी, केदार धनगर, पार्षदगण अमर गिदवानी, अंबर अग्रवाल, अकबर अली, सुनील कुकरेजा, स्वपनिल मिश्रा, सुभाष अग्रवाल, विकास मरकाम, हेमलता चंद्राकर, प्रमोद साहू, सरिता वर्मा, आषु चंद्रवंषी, श्यामसुंदर अग्रवाल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन एवं भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

The post वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन प्रस्ताव सभा में शामिल हुए विधायक सुनील सोनी appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *